इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां प्लॉट की रजिस्ट्री करने के लिए एक आरोपी ने खुद को एडिशनल एसपी का करीबी बताया, और फरियादी से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए. लेकिन वह यहीं नहीं रुका उसने बाद में फिर से पैसों की मांग की, जिसके बाद शक होने पर फरियादी ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल फरियादी आनंद पांडे ने एक दिल्ली और एक इंदौर के व्यक्ति से ओमेक्स सिटी में 85 लाख रुपए में दो प्लॉट खरीदे थे. एक की रजिस्ट्री हो गई थी जबकि दूसरी की रजिस्ट्री करने में थोड़ी परेशानी आ रही थी. जिसके बाद दलाल निहाल ने आनंद पांडे से संपर्क किया. निहाल ने कहा कि उसकी एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी से बहुत अच्छी बातचीत होती है. वह प्लॉट की रजिस्ट्री करवा देगा. इसके लिए निहाल ने फरियादी से तीन लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. वहीं बाद में दलाल निहाल ने और पैसों की मांग की. जिसपर फरियादी निहाल पांडे को शंका हुई कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है. इस संबंध में आनंद पांडे ने खुद जाकर मामले की एडिशनल एसपी से शिकायत की.
भागने की फिराक में था आरोपी