मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजे के साथ आरोपी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - मादक पदार्थों की तस्करी

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Hira Nagar Police Station
हीरा नगर थाना

By

Published : Feb 12, 2021, 7:14 AM IST

इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, हीरा नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई. तस्दीक के लिए टीम मौका स्थल पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से कुल 5 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया. इसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये में आंकी जा रही है.

बता दें कि, इंदौर पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्रग्स सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस ने पिछले 1 महीने से कई आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर एक के बाद एक कई आरोपियों को पकड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details