मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशुओं को लगने वाले ऑक्सीटोसिन नामक ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार - Action of police station of kanadia

इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने पशुओं में दूध की क्षमता को बढ़ाने वाले ऑक्सीटोसिन नामक ड्रग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से इस ड्रग की 529 बोतले बरामद की गई है.

kanadia Police Station
कनाड़िया थाना पुलिस

By

Published : Jan 3, 2021, 5:27 PM IST

इंदौर। शहर की पुलिस ड्रग्स कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की कनाड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशुओं में दूध की क्षमता को बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन नामक एक इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है, उसी इंजेक्शन के ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए एक युवक उज्जैन से इंदौर आ रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में आरोपी युवक को पकड़ने के लिए योजना बनाई और जैसे ही युवक कनाड़िया थाना क्षेत्र में नजर आया पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में ऑक्सीटॉसिन नामक ड्रग्स मिला. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

कनाड़िया थाना पुलिस की कार्रवाई

बता दें, कनाड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो युवक के पास से ऑक्सीटॉसिन नामक ड्रग्स की तकरीबन 529 बोतले मिली. गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन नामक ड्रग्स का प्रयोग पशुओं में दूध की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है. आरोपी के द्वारा यह भी बताया गया कि वह उज्जैन के एक कारोबारी के माध्यम से इस ड्रग्स को इंदौर के खुडैल में सप्लाई करने के लिए जा रहा था. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी ड्रग्स एवम औषधि विभाग को भी दे दिया है. अब पुलिस आने वाले दिनों में उज्जैन के अमित पोरवाल नामक व्यक्ति पर भी आने वाले समय में कार्रवाई कर सकती है.

आगर का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने इस पूरे मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह आरोपी महेश शर्मा है और वह मूलतः आगर मालवा का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी दिनों से उज्जैन में रहकर वह पशुओं में लगने वाले अवैध ड्रग्स की सप्लाई करने में जुटा हुआ था.

पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी इसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं जिस ड्रग्स का प्रयोग किया जाता था वह पूरी तरीके से अवैध होना प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details