इंदौर। लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर एडिशनल एसपी द्वारा समस्त स्थानों पर वाहन चोरी रोकने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर किशनगंज थाना क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग की जा रही है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
इंदौर: पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी - Kishanganj Police Station Area
इंदौर शहर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी की 13 मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई हैं, जिसकी कीमत 6 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है.
आरोपी गिरफ्तार
किशनगंज थाना क्षेत्र के विशाल चौराहे और राउ पीथमपुर फोरलेन पर चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया था. इस दौरान कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें चोरी की वारदातों को कबूला गया. पुलिस ने मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 75 हजार रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अन्य वारदातों का भी पता लगा रही है.