मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुपर कॉरिडोर पर हादसे में दो लोगों की जान लेने वाला कार चालक गिरफ्तार - इंदौर में सड़क हादसा मामला

इंदौर शहर में स्थित सुपर कॉरिडोर पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, जिसमें आरोपी चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

Road accident case
सड़क हादसा मामला

By

Published : Sep 2, 2020, 3:58 AM IST

इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर पर 2 दिनों पहले एक तेज रफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें एक बच्चे सहित महिला की मौत हो गई थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल आरोपी चालक दिव्यांग है, जो अचानक मोटरसाइकिल के सामने आने असंतुलित हो गया. कार कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस इस पूरे मामले में लगातार जांच-पड़ताल कर रही है, जिसमें आरोपी के लाइसेंस की भी इन्क्वायरी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में पुलिस आईटीओ के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी निकालकर निरस्त करने की कार्रवाई कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details