मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: शिवसेना नेता की हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस के पूछताछ में जुटी हुई हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपियों से कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

accused arrested in murder of Shiv Sena leader
शिवसेना नेता की हत्या के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 8:49 PM IST

इंदौर। इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी कई और वारदातों का खुलासा कर सकते हैं. इन सभी आरोपियों पर पूर्व में भी कई तरह के अपराध दर्ज हैं.

इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरीखेड़ा में शिवसेना नेता रमेश साहू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है. जिन सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह धार जिले के आसपास के निवासी हैं. आरोपियों ने इंदौर के साथ ही कई अन्य जिलों में भी डकैती सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस को अनुमान है कि इस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपियों से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बता दें जिस तरह से आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था उससे कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने आसपास के साथ ही अन्य प्रदेशों में तकरीबन 60 से अधिक पुलिसकर्मियों को जांच पड़ताल के लिए लगाया. वहीं कई संदिग्धों के साथ बैठकर पूछताछ भी की. इस दौरान कई सबूत पुलिस के हाथ लगे और उसी के बाद पुलिस ने इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details