इंदौर(Indore)।प्रदेश मेंलव जेहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. जहां जाबिर फारुखी नाम के युवक ने अपनी असली पहचान छुपाकर युवती से दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसको ब्लैकमेल किया. इतना ही नहीं आरोपी जय उर्फ जाबिर ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया.पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत एमजी रोड पुलिस को की. एमजी रोड पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
जय बनकर जाबिर फारुखी ने पीड़िता से सोशल मीडिया पर की दोस्ती
घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. एमजी रोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने एमजी रोड पुलिस को शिकायत की कि जिस कंपनी में वह काम करती थी.काम के दौरान वहां पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई जिसने अपना नाम जय बताया .इस दौरान उन दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग होने लगी. धीरे-धीरे आरोपी ने पीड़िता के घर पर भी आने जाना शुरु कर दिया. इसी दौरान युवक ने युवती को कई तरह के प्रलोभन दिए.
नौकरी का झांसा पहले फंसाया,फिर रेप किया,फिर वीडियो बनाया
आरोपी ने पीड़िता से कहा कि मैं तुम्हें अच्छी जगह नौकरी पर लगा दूंगा.युवक ने युवती की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया. जब युवती को युवक के नाम बदलकर दोस्ती करनी की जानकारी लगी.तब जाकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एमजी रोड पुलिस को की है. एमजी रोड पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.