इंदौर। देपालपुर पुलिस ने चार लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए रुपए और चोरी में प्रयुक्त किए हथियार भी मौके से बरामद किए हैं.
महू एएसपी अमित तोलानी ने बताया कि फरियादी मोहम्मद लियाकत ने देपालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की थी कि उसके घर से 4 लाख नकद सहित 3 लाख रुपए का चैक चोरी हो गया है, इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारवाई शुरू कर आरोपी बंटी पिता बालमुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है.