इंदौर। कॉलोनी नाइजर रजिस्ट्रेशन के साथ ही डायवर्शन और नगर निगम के सभी नियम ताक पर रख पांच कॉलोनी काटकर 1100 प्लाट सिर्फ नोटरी पर अवैध तरीके से बेचकर लोगों को ठगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी संबंधित कागजात भी बरामद किए हैं.
फर्जी कागज तैयार कर 1100 से अधिक प्लाट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
पांच कॉलोनी काटकर 1100 प्लाट सिर्फ नोटरी पर अवैध तरीके से बेचकर लोगों को ठगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रॉपर्टी संबंधित कागजात भी बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पांच से ज्यादा अवैध कालोनियां काटकर 1100 प्लाट बड़ी संख्या में बेचकर ठगी की है. आरोपी का नाम जफर है, जिसके खिलाफ इंदौर नगर निगम में चंदन नगर थाने पर एफआईआर की गई थी. आरोपी जफर ने गीता नगर, लक्ष्मी नगर, केशव नगर, न्यू लक्ष्मी नगर और लक्ष्मीनगर एन एक्स नाम से कॉलोनी काट दी. जबकि इसके पूर्व टीएनसीपी से परमिशन नगर निगम भवन निर्माण की अनुमति और बिना कालोनिनानीजर रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाया.
सर्चिंग के दौरान पुलिस को कई अन्य प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जफर ने 4 से 5 लाख में ही प्लाट बेचे हैं, जो की पूरी तरह से अवैध रूप से बेचे गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में प्लाट काटना और इतनी कालोनियों को नाम देकर बेचने से नगर निगम के अधिकारी भी संदेह के घेरे में आते हैं, लेकिन अब देखना होगा कि खुद नगर निगम अपने ही अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कदम उठाता है.