इंदौर। शहर में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही हैं. इसी कड़ी में आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को ऑटो चालक लगातार परेशान कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक ऑटो चालक उसे लगातार परेशान कर रहा हैं. कमेंट कर रहा हैं. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मनचले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.