इंदौर।बीते दिनों किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड स्थित सुनवाई टोल नाके के आगे कुछ लोगों द्वारा ट्रक कटिंग कर दवाईयों से भरे बॉक्स चुराए जा रहे थे. मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसका खुलासा पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है.
पुलिस ने ब्राउन शुगर, वन्य प्राणी के सींग के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार
ट्रक कटिंग कर दवाईयों से भरे बॉक्स चुराने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बारीकी से जांच-पड़ताल की, जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं देवास क्षेत्र की गैंग को पकड़ लिया.