मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

द्वारकापुरी पुलिस ने किया नकली ऑयल बनाने का भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - fake oil production in Indore

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में पुलिस ने नामी कंपनियों के नाम पर नकली ऑयल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली ऑयल और ऑयल बनाने का समान जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर..

accused of making fake oil in name big companies arreste in Indore
नकली ऑयल बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2020, 5:27 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार अवैध सामान बनाने का गोरख धंधा फल-फूल रहा है, जिस पर पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में द्वारकापुरी पुलिस ने बीती रात इलाके में संचालित हो रहे नकली ऑयल बनाने के अड्डे पर छापा मारा और मौके से एक आरोपी के साथ ही नामी कंपनियों के नाम से ऑयल बनाकर बेचे जाने वाला सामान जब्त किया है.

द्वारकापुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली ऑयल बनाने का काम कर रहा है, जो ऑयल वहां बन रहा है, उसे ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बाजार में खपाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचे जाने वाले ऑयल और उसे बनाने वाला सामान जब्त किया.

आरोपी इतना शातिर था कि ब्रांडेड ऑयल कंपनी के नाम की स्पेलिंग में हेर-फेर कर उसी तरह का स्टीकर तैयार करता था और उसे अपने कारखाने में तौयार किए गए माल के साथ बाजार में खपाता था.

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नकली ऑयल, ऑयल बनाने का सामान और पैकिंग किए जाने वाले डिब्बे बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details