इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार अवैध सामान बनाने का गोरख धंधा फल-फूल रहा है, जिस पर पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में द्वारकापुरी पुलिस ने बीती रात इलाके में संचालित हो रहे नकली ऑयल बनाने के अड्डे पर छापा मारा और मौके से एक आरोपी के साथ ही नामी कंपनियों के नाम से ऑयल बनाकर बेचे जाने वाला सामान जब्त किया है.
द्वारकापुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली ऑयल बनाने का काम कर रहा है, जो ऑयल वहां बन रहा है, उसे ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बाजार में खपाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचे जाने वाले ऑयल और उसे बनाने वाला सामान जब्त किया.