मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलंका में सीता मंदिर के जीर्णोद्धार को बीजेपी ने बताया ढोंग, सरकार बोली- भाजपाई धर्म के स्वयं-भू ठेकेदार - सिंहस्थ में करोड़ों रुपए का घोटाला

कमलनाथ सरकार श्रीलंका में सीता माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की तैयारी में है, जिसे बीजेपी सांसद ने ढोंग बताया है, जिस पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपाई अपने आप ही धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं.

accusation in congress bjp
मंदिर जीर्णोद्धार को बीजेपी ने बताया ढोंग

By

Published : Jan 29, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 4:51 PM IST

इंदौर। प्रदेश सरकार श्रीलंका में सीता माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराने जा रही है, बीजेपी ने इस फैसले को ढोंग बताते हुए राज्य सरकार को हिंदू विरोधी बताया है, इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि एक तरफ कमलनाथ सरकार मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का ढोंग कर रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं और CAA का विरोध करती है, सरकार दिखावे के लिए हिंदू होने का ढोंग तो कर रही है, लेकिन जब साबित करने का मौका आता है तो हिंदुओं का विरोध करने खड़ी हो जाती है.

मंदिर जीर्णोद्धार को बीजेपी ने बताया ढोंग

लालवानी के इस बयान पर पलटवार करते हुए लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपाई अपने आप ही धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं, जबकि बीजेपी सरकार ने हिंदुओं के हित में काम करने की बजाय गोमाता को मारने के लिए कत्लखाने खुलवाई है, शिवराज सरकार ने महाकाल मंदिर और सिंहस्थ में करोड़ों रुपए का घोटाला किया, इसी वजह से बीजेपी सत्ता से बाहर है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details