मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिठाई कारोबारी को अकाउंटेंट ने लगाया 85 लाख का चूना, मामला दर्ज

छत्रीपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि फरियादी ने 85 लाख से संबंधित धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को की थी. उसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 15, 2021, 3:26 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:47 AM IST

इंदौर।शहर में धोखाधड़ी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, छत्रीपुरा पुलिस ने एक कारोबारी से 85 लाख रुपए की ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. इस ठगी को अंजाम कारोबारी के अकाउंटेंट ने ही दिया था. मामले की जांच में पता चला कि अकाउंटेंट ने पूरा पैसा अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

क्या था पूरा मामला
बता दें कि शहर में अपना स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है, जिसके संचालक विकास की दुकान में काम करने वाले अकाउंटेंट विनीत पर ही धोखाधड़ी का आरोप लगा है. धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब इस पूरे मामले में कंपनी से जुड़े अकाउंट की जांच पड़ताल हुई. आरोपी द्वारा ऑनलाइन एंट्री करके करीब 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई. दरअसल छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित स्वीट्स की फर्म का ऑफिस लोधीपुरा में है.


इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
दरअसल, यहां पिछले दो सालों से विनित अजमेरा अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहा था. यहां से कंपनी की ओर से विभिन्न पक्षों को ऑनलाइन पेमेंट किया जाता था, लेकिन आरोपी ने इनके बैंक खातों में पैसा जमा कराने के बजाए अपने परिचितों के अकाउंट में पैसा जमा कराया. आरोपी अब तक करीब 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुका था. पुलिस के अनुसार इस मामले में विनित अजमेरा, निकिता अजमेरा और निलेश जैन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

नकली नोट मामले में वारंगल से दो और गोरखपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 2.35 लाख रुपये की नगदी बरामद

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी का मामला उस समय उजागर हो गया जब लॉकडाउन खुलने के बाद कई पार्टियों ने पैसे मांगना शुरू कर दिया. इसके बाद जांच की गई तो 85 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई. जब मामले की जानकारी खुद आरोपी विनीत से फोन पर ली गई, तो वह एक भी जवाब ठीक से नहीं दे पाया. इसके बाद जब उसे दुकान पर आने के लिए कहा गया तो वह बाहर होने की बात कहकर आने से मना कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने कंपनी से जुड़े हुए अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details