इंदौर।फर्जी लोन के मामले में EOW लगातार जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. इसी कड़ी में EOW को कई अहम सुराग मिले हैं. फर्जी लोन के तार मध्य प्रदेश के बैंकों के साथ ही अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं. जिनको EOW ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. फिलहाल EOW पूरे मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है, जल्द ही कई और खुलासे हो सकते हैं.
दूसरे राज्यों से भी जुड़े फर्जी लोन मामले के तार, EOW की जांच में हुआ खुलासा - EOW
फर्जी लोने के मामने में EOW को कई अहम सुराग मिल रहे हैं, जिसमें फर्जी लोन के तार प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य से जुड़े होने की बात सामने आई है. इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को EOW ने नोटिस भेज दिया है. वहीं मामले में जांच जारी है, आने वाले समय में कई अन्य अहम खुलासे हो सकते हैं.
फिलहाल EOW पूरे ही मामले में लगातार जांच कर रही है, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं. जिस तरह से मैनेजर व उनका सहयोगी एक पूरी चैन बनाकर धोखाधड़ी कर रहे थे और एक पूरा रैकेट फर्जी लोन के मामले में चल रहा था. ऐसे में EOW कई लोगों को आरोपी बना सकता है. EOW फर्जी लोन के मामले में बैंकों को गलत जानकारियां देने और फिर उस गलत जानकारी के आधार पर बैंकों में अकाउंट खुलवाने, उस फर्जी में विभिन्न लोगों से पैसे ट्रांसफर ने और फिर उस पैसे को निकालने वाले सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.