इंदौर। वर्तमान में देश भर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन तय की गई है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. ऐसे में छात्र नेता कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रचना दुबे को ज्ञापन सौंपा गया.
इंदौर: ABVP के कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है, जहां ज्ञापन सौंपने के चक्कर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन का पालना भूल गए. पढ़िए पूरी खबर..
हालांकि इस दौरान छात्र नेता सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाते हुए नजर आए. 12 वीं कक्षा के पूरक परीक्षा के परिणाम वर्तमान में अब तक नहीं जारी किए गए हैं, जिसे जल्द जारी करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया.
छात्र नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी को भी कोरोना का डर नहीं था. इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी रचना दुबे ने कहा कि जो ज्ञापन सौंपा गया है, उसे जल्द ही माध्यमिक शिक्षा मंडल तक भेजा जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.