इंदौर। कुछ दिनों पहले JNU में हुए छात्रों पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. जिसमें कई वामपंथियों कार्यकर्ताओं के चेहरे सामने आए हैं. जिसे लेकर आज DAVV में ABVP ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ABVP ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
JNU हमले में वामपंथियों के नाम आए सामने, ABVP ने किया धरना प्रदर्शन - JNU में हुआ छात्रों पर हमला
इंदौर के DAVV में ABVP ने धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन JNU में छात्रों पर हुए हमले में कई वामपंथी कार्यकर्ताओं के नाम सामने आने पर किया गया.
DAVV के तक्षशिला परिसर में ABVP ने वामपंथी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने और JNU में वामपंथियों पर पाबंदी लगाने की मांग की. बीते दिनों JNU में छात्रों पर हमले की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें कई छात्र घायल भी हुए थे. वहीं विश्वविद्यालय में हमलावरों ने तोड़फोड़ भी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. जिसमें कई वामपंथी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात सामने आई है. जिसके चलके ABVP ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि वामपंथी कार्यकर्ता लगातार विश्वविद्यालय में गुंडागर्दी करते आ रहे हैं. और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की घटना और न हो.