मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पहली बार हुई ABVP केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी

ABVP की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में साल भर के किए गए कामों की समीक्षा की गई, कोरोना के चलते निरस्त हुई इस बैठक को पहली बार इंदौर में सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया.

Working committee meeting
कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Sep 4, 2020, 6:02 PM IST

इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इंदौर में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की है. बैठक में देशभर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई पदाधिकारी शामिल हुए, वहीं बैठक में अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन के जरिए मौजूद हुए. ABVP की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में सालभर के किए गए कामों की समीक्षा की गई, यह बैठक पहली बार इंदौर में आयोजित की गई.

कार्यसमिति की बैठक

ABVP की साल भर के सभी कामों की समीक्षा की जाती है, मई महीने में होने वाली इस बैठक को कोरोना महामारी के चलते निरस्त कर दिया गया था. यह बैठक 4 सितंबर को इंदौर के समारोह परिसर में आयोजित की गई. बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. बैठक में जहां साल भर की गतिविधियों की समीक्षा की गई और आने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि ABVP हमेशा से ही मानव सेवा का काम करती रही है. छात्रों के साथ अन्य गतिविधियों में भी काम किया जाता है. इन कामों की साल भर की समीक्षा की जाती है और आगामी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसी को लेकर यह केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details