इंदौर। क्राइम ब्रांच ने इंदौर के फरार भूमाफिया चंपू अजमेरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. अजमेरा लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं.
फरार भूमाफिया चंपू अजमेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे - इंदौर क्राइम ब्रांच
इंदौर में क्राइम ब्रांच ने फरार भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा को सांवेर रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 15 से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
![फरार भूमाफिया चंपू अजमेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे land mafia in policed arrest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7700273-494-7700273-1592667165598.jpg)
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि चंपू अजमेरा सांवेर रोड क्षेत्र में कोई डील करने के लिए आया हुआ है लेकिन उसके पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजना बनाकर चंपू अजमेरा को गिरफ्तार कर लिया. फरारी के दौरान चंपू अजमेरा नेपाल, लखनऊ के अलावा कई शहरों में रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसके पास से एक गाड़ी भी जब्त की है. वहीं फरारी के दौरान किन लोगों ने चंपू अजमेरा की मदद की उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी की पत्नी और पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. जिससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. चंपू अजमेरा ने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर कई प्लॉटों की हेराफेरी की है. जहां उसके खिलाफ इंदौर के अलग-अलग थानों पर 15 से अधिक प्रकरण दर्ज है.