इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की थी. कई भू-माफियाओं के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किए थे. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कई भू-माफिया फरार हो गए. एक फरार भू माफियाओं को पुलिस ने महाराष्ट्र के धुलिया से गिरफ्तार किया है. उस पर भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. अब पुलिस पकड़ में आने के बाद उससे पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार होते ही पुलिस के सामने गिड़गिड़ाएं
लंबे समय से फरार चल रहा है दीपेश जैन को इंदौर पुलिस की एसआईटी टीम ने बुधवार को महाराष्ट्र के धुलिया जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी फरारी के दौरान किराए के मकान में पत्नी दीपा जैन के साथ रह रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली सूचना के बाद जैसे ही पुलिस उसके ठिकानों पर पहुंची और गिरफ्त में लिया. गिरफ्तार हुए शख्स ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने हुए कहा कि हमसे गलती हो गई, हमें छोड़ दीजिए लेकिन पुलिस टीम ने पति- पत्नी की एक नहीं सुनी और दीपेश जैन को लेकर इंदौर आ गए.
शहीद साधु-संतों का स्मारक बनाने की मांग हुई तेज, संतों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जैन मंदिर में काटी फरारी
बताया जा रहा है कि दीपेश जैन ने धूलिया के पहले भावनगर में एक जैन मंदिर की धर्मशाला में फेरारी काटी थी. इंदौर पुलिस ने दीपेश पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था. उसके खिलाफ 17 फरवरी को एसडीएम अक्षय मरकाम की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपी दीपेश जैन ने उपाध्यक्ष रहते हुए मजदूर पंचायत ग्रह निर्माण सहकारी संस्था में करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी की थी और वह भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के काफी नजदीक है.