इंदौर। तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से परेशान इंदौर जिला प्रशासन ने अब बड़े पैमाने पर शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाने का फैसला किया है. प्रशासन के मुताबिक इंदौर में आगामी एक सप्ताह में करीब पांच लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इंदौर में मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक 477 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. जिसे लेकर शासन प्रशासन की चिंताएं भी खासी बढ़ गई हैं. फिलहाल इंदौर में 170 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए जाने का काम किया जा रहा है. जिला कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक बुधवार से इंदौर के नगर निगम के सभी 19 जोन कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे.
टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिला प्रशासन
इंदौर में करीब 2 लाख 30,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन (covid-19 Vaccination) लग चुकी है, जो प्रतिदिन के मान से 18 से 20 हजार लोगों को लग पा रही है. हालांकि संसाधनों के लिहाज से इंदौर में वैक्सीनेशन की क्षमता प्रतिदिन 40 से 45 हजार टीकाकरण की है, यही वजह है कि जिला प्रशासन लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. वर्तमान में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बीमारी का प्रमाण पत्र दिखाने और 60 साल से ऊपर के लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर टीका लगाया जा रहा है.