मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination: एक सप्ताह में करीब पांच लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन - About five lakh people

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आज से नगर निगम के जोन कार्यालयों में टीकाकरण की शुरुआत की लगाई जाएगी.

Vaccination
टीकाकरण

By

Published : Mar 24, 2021, 5:23 PM IST

इंदौर। तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से परेशान इंदौर जिला प्रशासन ने अब बड़े पैमाने पर शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाने का फैसला किया है. प्रशासन के मुताबिक इंदौर में आगामी एक सप्ताह में करीब पांच लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इंदौर में मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक 477 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. जिसे लेकर शासन प्रशासन की चिंताएं भी खासी बढ़ गई हैं. फिलहाल इंदौर में 170 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए जाने का काम किया जा रहा है. जिला कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक बुधवार से इंदौर के नगर निगम के सभी 19 जोन कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे.

इंदौर में टीकाकरण को लेकर चर्चा

टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिला प्रशासन

इंदौर में करीब 2 लाख 30,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन (covid-19 Vaccination) लग चुकी है, जो प्रतिदिन के मान से 18 से 20 हजार लोगों को लग पा रही है. हालांकि संसाधनों के लिहाज से इंदौर में वैक्सीनेशन की क्षमता प्रतिदिन 40 से 45 हजार टीकाकरण की है, यही वजह है कि जिला प्रशासन लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. वर्तमान में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बीमारी का प्रमाण पत्र दिखाने और 60 साल से ऊपर के लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर टीका लगाया जा रहा है.

'Mob lynching': युवक की पिटाई के बाद नींद से जागी पुलिस, जांच में जुटी पुलिस

5 लाख लोगों को लगाए जाएंगे टीके

हालांकि अब केंद्र सरकार ने 45 साल से ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण कराने की सुविधा दे दी है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि टीकाकरण (Vaccination) में अब और गति आएगी. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक अगले एक सप्ताह में इंदौर में करीब 5 लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इंदौर में फिलहाल निजी स्तर की और शासकीय 18 लैब में प्रतिदिन 5 से 5500 लोगों की कोविड संबंधी जांच हो रही है. हालांकि जांच के बाद बड़ी संख्या में, लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उनमें भी अब कई गंभीर लोगों की मृत्यु हो रही है. इंदौर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 947 तक पहुंच गई है. इसके अलावा परेशानी इस बात को लेकर भी है कि अब कोरोना युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details