मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा विरोधः बढ़े बिजली बिलों को कम करने के लिए AAP ने उतारी ट्रांसफार्मर की आरती - protest against electricity bill in indore

इंदौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़े बिलों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने पहले तो बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर जमकर हंगामा किया, फिर ऑफिस में लगे ट्रांसफार्मर की आरती उतारी. कार्यकर्ताओं ने ट्रांसफार्मर से बिजली बिल कम करने की मन्नत भी मांगी.

Transformer's aarti
ट्रांसफार्मर की उतारी आरती

By

Published : Jul 17, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 4:55 PM IST

इंदौर।बिजली के बढ़े हुए बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंसफार्मर की पूजा कर राहत देने की गुहार भी लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ ही बड़ी संख्या आम लोग भई मौजूद रहे. जैसे ही मामले की सूचना अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे. आप कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या को हल करने की बात कही.

AAP कार्यकर्ताओं ने ट्रांसफार्मर की उतारी आरती

आप कार्यकर्ताओं ने ट्रंसफार्मर की उतारी आरती

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित दफ्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे. यहां पर अनूठे तरीके से उन्होंने सबसे पहले बिजली दफ्तर के बाहर लगे ट्रंसफार्मर की पूजा की. इस दौरान ट्रांसफार्मर से यह गुहार लगाई है कि जिस तरह से आम आदमी को बिजली के झटके मिल रहे हैं, वह झटके कम किया जाए. यह झटके उन लोगों को लगाया जाए जो राहत नहीं दे रहे हैं.

'शस्त्र-संपत्ति' नीलामी की धमकी भी नहीं आ रही काम, 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 963 करोड़ बिल बाकी

दिल्ली में सस्ती, लेकिन प्रदेश में बिजली महंगी

आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह भी कहना था कि मध्य प्रदेश से दिल्ली सरकार बिजली लेती है. फिर भी दिल्ली सरकार ने बिजली के भाव कम कर रखे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में बिजली के दाम काफी अधिक है. जिसके कारण यहां लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं जो हर महीने बिजली के बिल आते है उनमें भी विद्युत वितरण कंपनी अलग-अलग तरह के चार्ज जोड़कर ज्यादा बिल थमा देती है.

ट्रांसफार्मर की उतारी आरती

निजी करण को लेकर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी ने कहा कि कंपनी अभी अर्ध सरकारी हो गई है. जिसके कारण यहां पर काफी नुकसान हो रहा है. जब कंपनी को सरकार संचालित करती थी, तो यहां पर नौकरी भी थी, जनता की सुनवाई भी होती थी. लेकिन जब से कंपनी अर्ध सरकारी हुई है, तो यहां पर नौकरी भी नहीं है और ना ही जनता की सुनवाई हो रही है. जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है.

गरीब महिला को भेजा 2.5 लाख का बिजली बिल,अधिकारियों ने गलती मानते हुए सुधारी गड़बड़ी, ऊर्जा मंत्री ने भी की बात

कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

आम आदमी पार्टी ने बिना अनुमति इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित दफ्तर में प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने रहवासी और कार्यकर्ता भी पहुंचे. इस दौरान आप कार्रयकर्ता और लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. प्रदर्शन के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही बाणगंगा थाना पुलिस भी मौजूद थी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details