मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर : आप पार्टी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ DIG को सौंपा ज्ञापन - आप पार्टी ने सौंपा डीआईजी को ज्ञापन

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रोग्राम आयोजित किए थे, जिसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. अब आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के नेताओं पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आप नेताओं ने इंदौर DIG को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की शिकायत की है.

Memorandum assigned
ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jun 13, 2020, 6:31 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में बीजेपी कई तरह के कार्यक्रम और प्रदर्शन कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभालते हुए मामले की शिकायत DIG से की है. आप पार्टी ने DIG को पिछले दिनों बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम और प्रदर्शन के फोटो भी दिए हैं. जिसके आधार पर आप पार्टी ने कार्रवाई करने की मांग की है.

आप पार्टी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ DIG को सौंपा ज्ञापन

बता दें लॉकडाउन में प्रदर्शन व कार्यक्रमों पर रोक है, लेकिन फिर भी बीजेपी नेता शहर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने चौराहे पर सेनिटाइजर बांटने का प्रोग्राम किया, वहीं सांवेर उपचुनाव में भी कई तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. वहीं सुदर्शन गुप्ता के राशन बांटने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है.

अब आप पार्टी भी मैदान में उतर आई है और उसने भी पूरे मामले की शिकायत इंदौर DIG से की है. आप पार्टी के नेताओं ने इंदौर DIG को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की शिकायत की है. नेताओं के प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details