इंदौर। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के प्रयासों से जहां कोरोना के संक्रमण की दर कम हुई है, तो वहीं अब मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन चेकअप अभियान चला रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अपने तरीके के इस अनूठे अभियान में शहर भर के तमाम लोग ऑक्सीजन पल्स रेट और बुखार की जांच करवा रहे हैं.
इंदौर में आम आदमी पार्टी ने चलाया ऑक्सीजन चेकअप अभियान - Corona Liberation Campaign
दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन चेकअप अभियान चला रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शहर भर के तमाम लोग ऑक्सीजन पल्स रेट और बुखार की जांच करवा रहे हैं.
कैंप प्रभारी लक्ष्मी चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में जरुरत के हिसाब से चेकअप नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण मरीजों को चिन्हित करने का काम बहुत देरी से हो पा रहा है, जबकि संक्रमण की दर चेकअप की संख्या से सैकड़ों गुना ज्यादा है. कैंप प्रभारी के मुताबिक इंदौर में प्रतिदिन 1000 टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें से 10 फीसदी मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. परीक्षणों की इस गति से संक्रमण को रोकना असंभव है. इसके लिए परीक्षणों की दर कई गुनी बढ़ानी पड़ेगी