मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में आम आदमी पार्टी ने चलाया ऑक्सीजन चेकअप अभियान

दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन चेकअप अभियान चला रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शहर भर के तमाम लोग ऑक्सीजन पल्स रेट और बुखार की जांच करवा रहे हैं.

Oxygen checkup campaign
ऑक्सीजन चेकअप अभियान

By

Published : Aug 24, 2020, 10:35 PM IST

इंदौर। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के प्रयासों से जहां कोरोना के संक्रमण की दर कम हुई है, तो वहीं अब मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन चेकअप अभियान चला रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अपने तरीके के इस अनूठे अभियान में शहर भर के तमाम लोग ऑक्सीजन पल्स रेट और बुखार की जांच करवा रहे हैं.

ऑक्सीजन चेकअप अभियान
गौरतलब है, दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आज गली मोहल्ले में ऑक्सीजन चेकअप कैंप लगाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि, पार्टी के इस अभियान के चलते दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 40 फीसदी से घटकर 10 फीसदी से भी कम हो चुकी है. इधर महानगर इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण के चलते आप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में भी ऑक्सीजन चेकअप कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं. मरीज अपना ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट और बुखार की जांच कैंप में मौके पर ही करवा रहे हैं.

कैंप प्रभारी लक्ष्मी चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में जरुरत के हिसाब से चेकअप नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण मरीजों को चिन्हित करने का काम बहुत देरी से हो पा रहा है, जबकि संक्रमण की दर चेकअप की संख्या से सैकड़ों गुना ज्यादा है. कैंप प्रभारी के मुताबिक इंदौर में प्रतिदिन 1000 टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें से 10 फीसदी मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. परीक्षणों की इस गति से संक्रमण को रोकना असंभव है. इसके लिए परीक्षणों की दर कई गुनी बढ़ानी पड़ेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details