मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाश से जानिए कैसे हुआ इंदौर में 'बवाल', कमलनाथ के मंत्री का क्या है किरदार - कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर नगर निगम के कर्मचारी के साथ बैट से पिटाई मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं

बीजेपी आकाश विजयवर्गीय

By

Published : Jun 26, 2019, 11:58 PM IST

इंदौर। नगर निगम के कर्मचारी के साथ बैट से पिटाई मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आकाश विजयवर्गीय का आरोप है कि एक मंत्री के दबाव में इंदौर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. आकाश के मुताबिक उन्होंने मंत्री के भाई के खिलाफ कमिश्नर से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है.


आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वो मकान तोड़ने दें, उनकी जान को खतरा है. आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि मंत्री के भाई लोगों से जमीन खाली करवाना चाहते हैं. गरीबों को बेघर करना चाहते हैं. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने कमिश्नर को फोटो भेजकर निवेदन किया कि मकान की हालत जर्जर नहीं है, लिहाजा मकान को वो न तोड़वाएं.

आकाश विजयवर्गीय


आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि आज जो अमला पहुंचा उनमें एक भी महिला नहीं थी. नगर निगम के अधिकारी ने मकान में रह रही महिला को घसीटटे हुए बाहर निकाला, गंदी गालियां दी और उनके साथ झूमाझटकी जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध दर्ज कराया.


मारपीट को लेकर आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने लोगों और नगर निगम के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश की, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी ने एक भी नहीं सुनी, वो पूरी तरह से दादागीरी पर उतारू थे, लिहाजा उन्होंने जनता के हित में कार्रवाई की. आकाश ने कहा कि वो बहुत गुस्से में थे उन्हें याद नहीं है उन्होंने क्या क्या किया. आकाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा और आशीष सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details