इंदौर। नगर निगम के कर्मचारी के साथ बैट से पिटाई मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आकाश विजयवर्गीय का आरोप है कि एक मंत्री के दबाव में इंदौर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. आकाश के मुताबिक उन्होंने मंत्री के भाई के खिलाफ कमिश्नर से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वो मकान तोड़ने दें, उनकी जान को खतरा है. आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि मंत्री के भाई लोगों से जमीन खाली करवाना चाहते हैं. गरीबों को बेघर करना चाहते हैं. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने कमिश्नर को फोटो भेजकर निवेदन किया कि मकान की हालत जर्जर नहीं है, लिहाजा मकान को वो न तोड़वाएं.