इंदौर। फर्जी वोटर आईडी कार्ड के मामले में चंदननगर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रतलाम के आरोपी मोहम्मद अज़ीर को हिरासत में लिया है. बता दें कि मोहम्मद अजीर का आधार कार्ड नहीं बन रहा था. जब इस बात की जानकारी मोहम्मद अजीर को लगी तो उसने इंदौर में फर्जी वोटर आईडी कार्ड चंदन नगर क्षेत्र में अजहर नामक व्यक्ति तैयार करता है तो वह इंदौर पहुंचा.
दो और आरोपी गिरफ्तार :आधार कार्ड बनवाने के लिए उसने फर्जी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसने आधार कार्ड के लिए उसे अप्लाई कर दिया. इसी के साथ इस पूरे मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी सरवर खान है. सरवर खान का भी आधार कार्ड नहीं बन रहा था तो उसने फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया.