इंदौर।क्राइम ब्रांच ने महु के गवली पलासिया में जासूसी के शक में 2 युवतियों (हिना और यासीन) को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस और ATS समेत अन्य जांच एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं और दोनों का फेसबुक डेटा रिकवर किया जा रहा है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह मामला इंटरनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है, दोनों युवतियों के बैंक रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन भी एजेंसियां खंगाल रही हैं.
- क्या है हिना-यासीन का पाकिस्तान कनेक्शन
इंदौर पुलिस को इंटेलिजेंस से दोनों युवतियों के बारे में जासूसी की सूचना मिली थी और यह दोनों युवतियां सगी बहनें हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (facebook) के जरिए पाकिस्तान के कुछ युवकों से संपर्क किया था और युवतियों को महू में आर्मी की इमारतों और ट्रेनिंग सेंटर के आसपास फोटोग्राफी करते देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है. जांच एजेंसियों को दोनों के पास से मोबाइल फोन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं. जासूसी के इस मामले पर इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि युवतियों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा इनका पाकिस्तान से कनेक्शन है या नहीं. उन्होंने कहा कि फिलहाल इनके बैंक अकाउंट और वॉलेट की जांच शुरू कर दी गई है.
- जासूसी मामले में एक और युवक 'रियाज' हिरासत में
जांच एजेंसियों के प्राथमिक कार्रवाई के बाद पता लगा है कि दोनों युवतियों ने अपने मोबाइल और लैपटॉप का डेटा भी डिलीट किया था. जिसको इंदौर क्राइम ब्रांच रिकवर करने में जुटा हुआ है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक युवक रियाज को भी हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां रियाज से ही बात करती थी. पुलिस ने युवतियों और युवक का मोबाइल जब्त कर उसे जांच के लिए भोपाल स्थित लेब भेजा है.