इंदौर। शहर में अपराधों का सिलसिला लगातार जारी है, देर रात निगम सफाई कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. दरअसल देर रात सफाईकर्मी अपना काम खत्म कर घर जा रहा था, उसी समय कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसे रोका. जिसके बाद दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद आरोपी ने सफाईकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की जानकारी एमवाय हॉस्पिटल से ही पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
तुकोगंज थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, जांच में जुटी पुलिस - attacked with a knife in indore
शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मा पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया.
युवक ने चाकू से किया हमला
बता दें कि बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को नवनियुक्त डीआईजी ने दिशा निर्देश भी दिए हैं.