इंदौर।आर्थिक राजधानी के रूप में जाने जाने वाला इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार चार बार से नंबर वन बना हुआ है. शहर के यातायात को भी देश में नंबर वन बनाने के लिए यातायात पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. शहर के विजयनगर क्षेत्र में एक वाहन चालक लड़की ने सड़क के बीचोंबीच खड़े होकर फोटो खींचना और वीडियो बनाना वाहन चालक लड़की को काफी महंगा पड़ गया. युवती की यह हरकत क्षेत्र के रहवासी द्वारा मोबाइल में कैद कर ली गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चालानी कार्रवाई की.
बीच सड़क पर फोटो खींचना युवती को पड़ा भारी माफीनामा लिखकर आगे से गलती नहीं करने की कही बात
यातायात विभाग के डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार वीडियो वायरल होने पर वाहन चालक युवती और उसके परिजन वीडियो को लेकर पुलिस से संपर्क किया. बताया गया था कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यातायात पुलिस ने वाहन चालक युवती और उसके परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी. लड़की ने यातायात पुलिस को माफीनामा लिखकर आगे से ऐसी गलती ना करें की बात कही है.
यातायात पुलिस ने लगातार जागरूकता अभियान
यातायात डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि यातायात पुलिस ने लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. कई लोग यातायात विभाग के इस जागरूकता अभियान से जुड़े हुए हैं जिनके द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था. हालांकि अब वाहन चालक लड़की ने पूरे मामले में यातायात पुलिस से माफी मांग ली है और आगे इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही है. वहीं यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए 500 का चालान भी काटा है.