इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र के नेमावर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां लापरवाही के चलते बुलेट सवार एक युवक ट्रक से जा टकराया. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक बहन की शादी का कार्ड बांटने इंदौर आया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
ट्रक से जा टकराया बाइक सवार, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - Road accident death
अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने इंदौर आए एक युवक की नेमावर रोड पर ट्रक से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार उसकी मौत मुंह में बंधे रुमाल के आंख में आने से हुई है.
घटना के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट सवार युवक ने कानों पर हेटफोन और मुंह पर रुमाल लगाया हुआ था. इसी दौरान मुंह पर बंधा रुमाल उड़कर उसकी आंख पर आ गया. जिसके चलते वह सामने यू टर्न ले रहे ट्रक से टकरा गया. युवक ने बचने के लिए ब्रेक भी लगाया लेकिन स्पीड इतनी तेज थी कि वह ट्रक से टकराकर पिछले टायर में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम गौतम है और वह कन्नौद का रहने वाला था. जोकि अपनी बहन की शादी के कार्ड बाटने के लिए इन्दौर आया हुआ था. बता दें कि गौतम की बहन की शादी पूर्व विधायक कैलाश कुंडल के बेटे आदित्य से 27 नम्बर को होना है.