रीगल ब्रिज चौराहे पर लगे होर्डिंग पर चढ़ा 'वीरू', मनाने में पुलिस के छूट रहे पसीने - police and municipal officers
इंदौर के रीगल ब्रिज चौराहे पर लगे होर्डिंग पर एक सिरफिरा युवक चढ़ गया. जिसे देख वहां से गुजर रहे वाहन चालक रुक गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई, युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस और निगम के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं.
होर्डिंग पर चढ़ा युवक
इंदौर। शहर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में एक युवक अचानक से रीगल ब्रिज चौराहे पर लगे होर्डिंग पर चढ़ गया. युवक के होर्डिंग पर चढ़ने की सूचना निगम और पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. युवक के होर्डिंग पर चढ़ने के चलते उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में वाहन चालक रुक गए. साथ ही जानने का प्रयास करने लगे कि युवक होर्डिंग पर क्यों चढ़ा है.