इंदौर। शहर में की हॉस्टल से एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. स्कीम नंबर 54 में रहने वाली एक छात्रा ने अपने ही हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें परिजनों की डांट के बाद फांसी लगाने की बात का जिक्र है.
हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने लगाई फांसी, मौके से सुसाइड नोट बरामद - Aunt accused of scolding
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
श्रीजी हास्टल में एक छात्रा ने लगाई फांसी
मृतक छात्रा स्कीम नंबर 54 में स्थित श्रीजी हॉस्टल में रहकर नेट की पढ़ाई कर रही थी. जिसका नाम रुचि अहिरवार जो ललितपुर उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी. पुलिस को छात्रा के पास से एक सोसाइट नोट बरामद हुआ है , जिसमें उसने अपनी चाची पर डांटने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्डम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.