इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाइनीज और देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके बाजार में तमाम दुकानदार धड़ल्ले से इन पटाखों की बिक्री कर रहे हैं. जैस पुलिस को इसकी खबर लगी, तो वो ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही प्रतिबंधित पटाखों को जब्त कर लिया. इस मामले में पटाखा व्यापारी एसोसिएशन को जानकारी लगी, तो एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थाने पर पहुंचे और अपने विभिन्न तरह के नियमों की जानकारी थाना प्रभारी को दी. जिस पर थाना प्रभारी ने एसोसिएशन को समझाइश देकर थाने से रवाना किया.
प्रतिबंधित पटाखों को लेकर इंदौर जिला प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है. जहां पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को आदेश दे दिए थे कि, अपने-अपने जिलों में विभिन्न तरह के पटाखों को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दें. इसी कड़ी में इंदौर कलेक्टर के द्वारा भी आदेश जारी किया गया था, लेकिन आदेश को ताक पर रखकर व्यापारी प्रतिबंधित पटाखे बेच रहे हैं.
CM शिवराज के आदेश का नहीं हो रहा पालन, प्रतिबंधित पटाखे बेचते दुकानदार गिरफ्तार - प्रतिबंधित पटाखे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाइनीज और देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके बाजार में तमाम दुकानदार धड़ल्ले से इन पटाखों की बिक्री कर रहे हैं.
धारा 188 के तहत कार्रवाई
राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रीजनल पार्क के पास फटाका बाजार लगा हुआ था. जहां चाइनीज पटाखों के साथ ही अन्य प्रतिबंधित पटाखों को व्यापारियों के द्वारा बेचा जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में व्यापारियों पर शिकंजा कसने से पहले एक योजना बनाई और योजना के तहत खुद थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पटाका मार्केट में पहुंचे और वहां पर मौजूद व्यापारियों से चाइनीज पटाखे और अन्य प्रतिबंधित पटाखों की डिमांड करने लगे. इस दौरान व्यापारियों ने ग्राहक बनकर आए पुलिसकर्मियों को चाइनीज पटाखों के साथ ही प्रतिबंधित पटाखे, जिनपर भगवान की फोटो लगी हुई थी, वो थमा दिए, जैसे ही व्यापारियों के द्वारा प्रतिबंधित पटाखे, पुलिसकर्मियों को दी गई, तो पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. व्यापारी के खिलाफ धारा- 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है.