इंदौर: पन्नी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल गांव में स्थित एक पन्नी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. आग लगने से करीब एक लाख रुपए की पन्नियां जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पन्नी फैक्ट्री में लगी आग
इंदौर। शहर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल गांव से सामने आया है, जहां एक पन्नी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में लगी आग से करीब एक लाख रुपए की पन्नी जलकर खाक हो गई. हालांकि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.