मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैल्यूट के बदले पुलिसकर्मी ने छू लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के पैर, वीडियो वायरल - तलावली चांदा

इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने पैर छू लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मी ने मंत्री तुलसी सिलावट के छुए पैर

By

Published : Oct 20, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:46 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति में न चाहकर भी ऐसे दृश्य देखने मिल रहे हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. कुछ ऐसा ही दृश्य स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के साथ दिखा है. एक वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी मंत्री तुलसी सिलावट के पैर छू रहा है. जिसे लसूड़िया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पुलिसकर्मी ने छू लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के पैर

जिस विभाग के कंधों पर प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी विभाग के पुलिसकर्मी नेताओं के पैर छूकर अपनी जिम्मेजारी का निर्वाहन कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही मंत्री तुलसी सिलावट अपनी कार से उतरते हैं, वैसे ही उनके समर्थक कभी उनसे हाथ मिलाते हैं तो कभी पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, तभी एक पुलिस अधिकारी भी मंत्री का हाथ मिलाकर स्वागत करता है, लेकिन इस बीच एक पुलिसकर्मी मंत्री से हाथ मिलाकर अचानक उनके पैर छू लिया.

सार्वजनिक स्थान पर पुलिसकर्मी के मंत्री का पैर छूते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट खाद्य एवं औषधि विभाग के भवन का भूमि पूजन करने पहुंचे थे.

Last Updated : Oct 20, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details