इंदौर। शहर में पर्यावरण संरक्षण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए शासकीय कर्मचारियों ने एक सराहनीय पहली की है. जिसके तहत सप्ताह में एक बार सभी कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे. इंदौर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने बीते दिनों पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर इसकी शुरूआत की है. वहीं सोमवार को होलकर साइंस कॉलेज के अतिथि विद्वान सहित प्रोफेसर साइकिल चलाते नजर आए.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने और पर्यावरण के बचाने के लिए शुरू की गई ये पहल - होलकर साइंस कॉलेज
इंदौर के शासकीय कर्मचारियों ने एक सराहनीय पहल की है. सोमवार को होलकर साइंस कॉलेज के प्रोफेसर सहित अतिथि विद्वान साइकिल से कॉलेज पहुंचे.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कई बार साइकल चलाकर स्वस्थ रहने और वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश देते रहे हैं. इस अभियान से प्रेरित होकर होलकर साइंस कॉलेज के प्रोफेसर और अतिथि विद्वान भी साइकिल से कॉलेज पहुंचे. चार पहिया और दो पहिया वाहनों से कॉलेज पहुंचने वाले प्रोफेसर और प्रिंसिपल सोमवार सुबह साइकिल चलाते नजर आए, साथ ही उन्होंने 'पर्यावरण को बचाना है, साइकिल से कॉलेज जाना है' का नारा भी लगाया.
कॉलेज के अतिथि विद्वान का कहना है कि दिल्ली में तेजी से हो रहे पर्यावरण प्रदुषण और उसके दुष्परिणामों को देखते हुए सप्ताह में एक बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट या साइकिल का उपयोग करने की पहल की गई है. जिसके तहत प्रदूषण को रोकने का संदेश दिया जा रहा है.