इंदौर। शहर के पास महू मिलिट्री एरिया है. यहां के बेरछा रेंज में सेना के जवान ट्रेनिंग करते हैं, जिसके चलते कई बार बम फटने से हादसे भी हो जाते हैं. ताजा मामले में बकरी चराने के लिए गया एक चरवाहा भारत बम की चपेट में आ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में जारी है.
बम फटने से युवक की हालत गंभीर, घायल हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती
इंदौर में जवानों की ट्रेनिंग के चलते एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक गंभीर रूप से घायल
ग्रामीणों का कहना है कि सेना से संबंधित मामला होने की वजह से पुलिस भी किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है.