इंदौर। जिले की विजय नगर पुलिस ने फर्जी तरीके से संचालित हो रहा है पुरुष पुलिस थाने का खुलासा किया है. विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में ये पुरुष पुलिस थाना संचालित हो रहा था और यहां पर महिला से प्रताड़ित पुरुषों की शिकायत का निराकरण किया जाता था. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यहां पर छापामार कार्रवाई की और थाने को संचालित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
महिला से प्रताड़ित युवक ने खोला फर्जी पुरुष थाना इंदौर के विजय नगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में एक पुरुष पुलिस थाना संचालित हो रहा है. जब पुलिस ने वहां पर छापेमारी कार्रवाई की और देखा तो हुबहू पुलिस थाने की तरह संचालित हो रहा था, जहां पर हेल्पडेस्क भी था और कई अधिकारी भी मौजूद थे. फिलहाल जिस समय पुलिस ने छापामार कार्रवाई की उस समय वहां पर पुरुष पुलिस थाने को संचालित करने वाला संचालक मौजूद था, जिसे विजय नगर पुलिस पकड़ लिया है.
महिला से प्रताड़ित युवक ने खोला फर्जी पुरुष थाना बताया जा रहा है कि जिस संचालक ने इस थाने को खोला है वो भी महिला से प्रताड़ित था और फर्जी थाने में महिलाओं से प्रताड़ित पुरुषों की सुनवाई करने लगा. यहां पर कई पुरुषों की काउंसलिंग भी करवाई जाती थी. फिलहाल पकड़े गए संचालक से विजयनगर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि जिस तरह से महिला की सुनवाई के लिए महिला थाना मौजूद है. उसी तरह से उसने इस पुरुष पुलिस थाने को खोला है और यहां पर प्रताड़ित पुरुषों की ही सुनवाई होती थी. जो महिलाओं से प्रताड़ित हुआ करते थे.
इस थाने पर बड़ी संख्या में पुरुष अपनी शिकायत लेकर आते थे, जिस पर संचालक सुनवाई करता था और आगे कार्रवाई भी करता था. फिलहाल फर्जी पुलिस थाने के सामने आने के बाद इंदौर पुलिस भी हैरान परेशान है. वहीं अब जो आरोपी पुलिस ने पकड़ा है उससे पूछताछ में जुटी हुई है कि उसने अभी तक इस तरह से कितने मामलों में सुनवाई की और उनसे किस तरह की डील की.