इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक शख्स ने एसिड पीकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - middle-aged person commits suicide in Indore
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते एसिड पीकर आत्महत्या कर ली, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश पहले भी दो बार की थी, लेकिन उन्हें तुरंत इलाज मिल जाने के कारण उनकी जान बच गई. इस बार पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए गया था और और इसी का फायदा उठाकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
जब तक परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब तक देर हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि मृतक ऑटो चलाने का काम करते थे और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. फिलहाल आत्महत्या के क्या कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.