मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाश विजयवर्गीय की रिहाई पर हर्ष फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - mp news

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की चार दिन बाद हुई रिहाई की खुशी में उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया था. इस दौरान एक समर्थक ने हर्ष फायर भी किए थे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,

सिद्धार्थ शर्मा, आरोपी

By

Published : Jul 6, 2019, 4:42 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 8:47 AM IST

इंदौर। निगम कर्मचारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में जेल गए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की चार दिन बाद हुई रिहाई की खुशी में उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया था. इस दौरान एक समर्थक ने हर्ष फायर भी किए थे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हर्ष फायर करने पर गिरफ्तार


दरअसल, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की रिहाई की खुशी में उनके समर्थकों द्वारा जमकर जश्न मनाया गया था इसी जश्न में आकाश विजयवर्गीय के एक समर्थक ने हर्ष फायर भी किए गए थे. हर्ष फायर करने वाले वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस के पास भी पहुंचे.


पुलिस ने वीडियो के आधार पर जब पूरे मामले की जांच की तो फायर करने वाला अशोकनगर का सिद्धार्थ शर्मा निकाला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शर्मा अशोकनगर से इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी करने के लिए आया हुआ था इसी दौरान उसकी जान-पहचान आकाश विजयवर्गीय के समर्थक मयूरेश से हुई और वह भी आकाश विजयवर्गीय से जुड़ गया.


इसी दौरान उसे सूचना मिली थी कि आकाश विजयवर्गीय की रिहाई होने वाली है और उसमें उन्होंने हर्ष फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं जिस बन्दूक से सिद्धार्थ शर्मा ने हर्ष फायर किए थे वह मयूरेश की बताई जा रही है. सिद्धार्थ शर्मा के बयानों के आधार पर पुलिस आने वाले समय में मयूरेश पर भी कार्रवाई करने वाली है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details