मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - शराब दुकान में चोरी

शहर में एक अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है.

CCTV thief
सीसीटीवी में कैद चोर

By

Published : Mar 10, 2021, 1:25 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक चोर ने शराब की दुकान को ही निशाना बनाया और वहां पर रखे रुपयों को चुराकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

शराब दुकान में चोरी

दरअलस यह चोरी की घटना लसूड़िया क्षेत्र के निपानिया की है. अंग्रेजी शराब दुकान संचालक गणेश चंदेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी दुकान में चोरी हुई है. सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद उन्हें इसकी जानकारी लगी थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. वही लसूड़िया पुलिस का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. फरियादी के अनुसार गल्ले में रखे 38,000 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए गए हैं और फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details