मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस लामबंद, पकड़ी गई भांग की बड़ी खेप - Excise Officers

जिले के मल्हारगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 5 क्विंटल भांग जब्त की है. जब्त की गई भांग की कीमत लाखों रुपये बताई जा रहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

A large number of police caught cannabis
बड़ी संख्या में पुलिस ने पकड़ी भांग

By

Published : Dec 28, 2020, 5:13 PM IST

इंदौर। जिले में चल रहे अवैध नशीले पदार्थों पर कार्रवाई के दौरान मुखबिर के जरिए मल्हारगंज पुलिस को भांग की तस्करी की सूचना मिली. एक टाटा मैजिक में भांग को भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने अल सुबह ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और अभियान के दौरान एक मैजिक वाहन को रोका गया. पुलिस को वाहन में सब्जी रखी हुई दिखी, लेकिन जैसे ही सब्जियों को हटाकर तलाशी ली गई तो वाहन से तकरीबन 5 क्विंटल भांग बरामद हुई. पुलिस ने भांग को जब्त कर लिया है. वहीं चेकिंग के दौरान वाहन चालक और एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया.

युवकों की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. पकड़ी गई भांग की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. साथ ही इस मामले की जानकारी पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी दी.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार भांग को लाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उनके पकड़े जाने पर कई और खुलासे आने वाले समय में हो सकते हैं, वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि भांग इंदौर के कुख्यात तस्कर मंजूर की हो सकता है. पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details