मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत - Indore

सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर जन जागरण अभियान चलाती है, लेकिन उसका असर भी वाहन चालकों पर नहीं पड़ रहा है और कई बार लापरवाही के कारण लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं.

Road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jan 2, 2021, 1:06 PM IST

इंदौर। राजकुमार ब्रिज पर देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक समीर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

एमजी रोड थाना क्षेत्र में राजकुमार ब्रिज पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक को गंभीर चोटें आई. आसपास के राहगीरों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंदौर में रोजना होते हैं सड़क हादसे

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, पिछले 15 दिनों में कई लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. फिलहाल हादसे रोकने के लिए पुलिस साल 2021 में किस तरह के कदम उठाती है, यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details