इंदौर। राजकुमार ब्रिज पर देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक समीर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी.
एमजी रोड थाना क्षेत्र में राजकुमार ब्रिज पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक को गंभीर चोटें आई. आसपास के राहगीरों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.