भगवान गणेश के लिए अखंड भारत की थीम पर बनाई गई पैंतालीस इंच लम्बी राखी - mp news
इंदौर के पालरेचा परिवार ने भगवान गणेश के लिए पैंतालीस इंच लम्बी राखी बनाई है. आर्टिकल- 370 हटने के बाद राखी की थीम अखंड भारत रखी गई है.
भगवान गणेश के लिए अखंड भारत की थीम पर बनाई गई पैंतालीस इंच लम्बी राखी
इंदौर। राखी का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. आर्टिकल- 370 हटने के बाद इस बार त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई है. शहर के एक परिवार ने जहां भगवान गणेश के लिए विशेष पैंतालीस इंच लम्बी राखी बनाई है ,जिसमें न सिर्फ़ वैदिक मंत्रों को दर्शाया गया है, बल्कि जम्मू काश्मीर के भारत में पूर्ण विलय होने के कारण इसे अखंड भारत की थीम पर बनाया गया है.