मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान गणेश के लिए अखंड भारत की थीम पर बनाई गई पैंतालीस इंच लम्बी राखी - mp news

इंदौर के पालरेचा परिवार ने भगवान गणेश के लिए पैंतालीस इंच लम्बी राखी बनाई है. आर्टिकल- 370 हटने के बाद राखी की थीम अखंड भारत रखी गई है.

भगवान गणेश के लिए अखंड भारत की थीम पर बनाई गई पैंतालीस इंच लम्बी राखी

By

Published : Aug 13, 2019, 6:27 PM IST

इंदौर। राखी का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. आर्टिकल- 370 हटने के बाद इस बार त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई है. शहर के एक परिवार ने जहां भगवान गणेश के लिए विशेष पैंतालीस इंच लम्बी राखी बनाई है ,जिसमें न सिर्फ़ वैदिक मंत्रों को दर्शाया गया है, बल्कि जम्मू काश्मीर के भारत में पूर्ण विलय होने के कारण इसे अखंड भारत की थीम पर बनाया गया है.

भगवान गणेश के लिए अखंड भारत की थीम पर बनाई गई पैंतालीस इंच लम्बी राखी
बीजेपी की महिला मोर्चा की सदस्यों ने आर्टिकल- 370 हटने की बधाई के साथ सेना के जवानों और प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राखी भेजी है.
सेना के जवानों और प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राखी
इंदौर का पालरेचा परिवार बीते 16 साल से खजराना स्थित सिद्धिविनायक भगवान गणेश के लिए विशाल राखी का निर्माण करता है. इस राखी में हर साल एक संदेश भी दिया जाता है. पिछली बार यह राखी "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के थीम पर बनाई गई थी. आर्टिकल- 370 हटने के बाद राखी की थीम अखंड भारत रखी गई है. हर साल तैयार वाली इस राखी के लिए पूरा परिवार एक साथ जुटता है और करीब एक महीने की मेहनत के बाद राखी तैयार होती है. हर वर्ष की तरह इस साल भी पालरेचा परिवार ढोल- नगाड़ो के साथ सुबह सात बजे खजराना मंदिर पहुंचेगा. जहां सबसे पहली राखी खजराना मंदिर में अर्पित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details