इंदौर। लॉकडाउन के कारण आसपास के प्रदेशों के मजदूरों ने इंदौर से होते हुए अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. पलायन के दौरान इंदौर के कई क्षेत्रों में उन्हें भोजन और तरह की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है. धार रोड स्थित एक गांव के किसानों ने तो खुद की जेब खाली होने के बाद भी इन मजदूरों को अपना सब कुछ दे दिया और अभी भी सेवा कार्य में डटे हुए हैं.
पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन के दौरान कई प्रदेशों के मजदूर इंदौर से होते हुए अपने घरों की ओर गए, लेकिन जब वह इंदौर आए तो उन्हें उनके घर जैसी व्यवस्था यहां के लोगों ने जुटाई. ऐसे ही कुछ किसानों ने पिछले डेढ़ महीनों से इन मजदूरों को खाने और अन्य तरह की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया. धार रोड स्थित एक गांव के किसानों ने तकरीबन डेढ़ माह से गुजरात की ओर से आ रहे मजदूरों को भोजन और उनके रहने के साथ ही उनके जरूरत का सामान भी मुहैया कराया. एक किसान के पास मदद करते हुए पैसे की कमी आई तो उसने अपनी सोने की चेन तक को बेच दिया और मजदूरों की मदद की.