इंदौर। शहर में हो रही लगातार बारिश के दौरान एक जर्जर हो चुका मकान भरभरा कर गिर गया. निगम ने दावे किए गए थे कि बारिश से पूर्व ही शहर के सभी जर्जर मकानों को पूरी तरह तोड़ दिया जाएगा, लेकिन पिछले दो दिनों से शहर में हो रही बारिश से एक बार फिर जर्जर मकान गिरने से निगम के दावों की पोल खुल गई है.
दरअसल शहर में मौजूद जर्जर मकानों पर नगर निगम के द्वारा कुछ समय तक कार्रवाई की गई थी, लेकिन भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गी के बल्ले कांड के बाद से यह कार्रवाई रुक गई. शहर में अभी भी कई मकान जर्जर हालत में हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं.