इंदौर। कोरोना वायरस की तरह ही ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माईकोसिस अब लगातार अपना भयावह रूप दिखा रही है. लिहाजा डॉक्टरों को भी इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए इलाज के नए विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं. इस बीच इंदौर में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि ब्लैक फंगस का संक्रमण उन मरीजों को हो रहा है जिनको ना तो कभी स्ट्राइड दिया गया है न ही ऑक्सीजन लगाई गई है. यहां भर्ती कुल 210 मरीजों में से कई मरीज ऐसे हैं लिहाजा इस संक्रमण से जुड़ी एक रिसर्च एमजीएम मेडिकल कॉलेज में संभाग आयुक्त को सौंपी है.
ब्लैक फंगस उपचार की चुनौती
ब्लैक फंगस को लेकर व्याप्त उपचार की चुनौतियों के बीच जब यह पता चला कि यह बीमारी ऐसे लोगों को भी हो रही है. जिन्हें या तो ऑक्सीजन लगाई नहीं है या जिन्हें संक्रमण के दौरान स्ट्राइड नहीं दिया गया है. हालांकि अब तक यही माना जाता था कि यह बीमारी मुख्य तौर पर इन्हीं दो कारणों से होती है लेकिन जब एमवाय अस्पताल में भर्ती मरीजों को हुए संक्रमण की स्थिति डॉक्टरों ने जानी तो पता चला कि इन दोनों कारणों के अलावा भी अन्य कारणों से यह संक्रमण फैल रहा है.
रेणु शर्मा की मदद के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद, इंजेक्शन पहुंचाने का किया वादा