मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब सामने आया Green Fungus का मामला, मरीज को चार्टर्ड प्लेन से मुंबई किया गया रेफर

इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती मरीज में ग्रीन फंगस के संक्रमण सामने आए हैं. हालांकि जिस मरीज में ग्रीन फंगस के संक्रमण सामने आए हैं. अब उसे मुंबई इलाज के लिे भेजा गया है. जहां मरीज का इलाज किया जाएगा.

A case of green fungus
ग्रीन फंगस

By

Published : Jun 15, 2021, 10:03 PM IST

इंदौर। मिनी मुंबई में ब्लैक फंगस और वाइट फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस का पेशेंट भी सामने आया हैं. पूर्व में जहां ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब शहर के एक अस्पताल में भर्ती मरीज में ग्रीन फंगस के संक्रमण सामने आए हैं. हालांकि जिस मरीज में ग्रीन फंगस के संक्रमण सामने आए हैं. उसे चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से उपचार के लिए मुंबई भेज गया है.

ग्रीन फंगस

अस्पताल का कारनामा! बिना बताए मरीजों को किया भर्ती, पुलिस को सूचना दिए बगैर सौंपा शव

शहर के एक पेशेंट में सामने आया एस्पेरगिलस संक्रमण

शहर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती माणिक बाग क्षेत्र निवासी विशाल श्रीधर का उपचार किया जा रहा था. जांच के दौरान विशाल के शरीर में ग्रीन फंगस का संक्रमण पाया गया. जिसके बाद विशाल को उपचार के लिए चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भेजा गया है. अब विशाल का आगे का उपचार मुंबई में शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि विशाल को पूर्व में कोविड हुआ था, को भी ठीक होने के बाद वह पोस्ट कोविड हो गया था. हालांकि उसके फेफड़ों में संक्रमण काफी बढ़ गया था. फेफड़ों में एस्पेरगिलस नामक संक्रमण भी पाया गया था. एस्पेरगिलस फंगस को येलो और ग्रीन फंगस भी कहा जाता है.

ग्रीन फंगस

ब्लैक फंगस के मरीजों का किया जा रहा है उपचार

डॉक्टरों के मुताबिक वर्तमान में शहर में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार किया जा रहा है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित के अनुसार शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों में कमी आई है. वहीं वर्तमान में जिन मरीजों में ब्लैक मंगत के संक्रमण पाए गए हैं. उनका उपचार निजी और शासकीय अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं लगा था मरीजों के इंडोस्कोपिक की जा रही है. ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार शहर के महाराजा यशवंत राव होलकर शासकीय अस्पताल में चौथी पांचवी और छठी मंजिल पर किया जा रहा है. वर्तमान में 300 के लगभग मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details