इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले भैरव अष्टमी के दिन एक परिवार में आगजनी की घटना हुई थी, उस आगजनी की घटना में 4 लोग झुलस गए थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी, जिसकी इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में मौत हो गई.
इंदौर: रावजी बाजार में आगजनी घटना के बाद एक बच्ची ने तोड़ा दम, 3 लोगों का इलाज जारी - इंदौर
इंदौर के रावजी बाजार में 2 दिन पहले एक घर में आग लग गई थी, जिसमें 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इस घटना के बाद आज एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीन लोगों का इलाज जारी है.
बच्ची की आग में जलकर मौत
पिछले दिनों इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शनि मंदिर गली में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, परिवार के झुलसने के कारण सैनिटाइजर बताया गया था, आज उसी परिवार की 3 वर्ष की बच्ची की इलाज के दौरा मौत हो गई.फिलहाल घटना के बाद पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.