इंदौर। कोरोना महामारी के चलते राज्य शासन द्वारा स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को सुविधा देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं को ओपन बुक परीक्षा के आधार पर लिया जा रहा है. शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, जिसमें छात्र अपनी सुविधा अनुसार विद्यालय परिसर में बैठकर या अपने घर पर प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल के अनुसार इंदौर जिले में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की छमाही परीक्षाएं 20 नवंबर से आयोजित की गईं हैं. यह परीक्षा 28 नवंबर तक चलेगी, कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए छात्रों की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर ली जा रही है. जिसमें छात्र विद्यालय परिसर में बैठकर प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं या अपनी सुविधा अनुसार प्रश्न पत्र घर ले जाकर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखकर दूसरे दिन विद्यालय में जमा कर सकते हैं.
- 30 नवंबर तक जारी किए जाएंगे परीक्षा परिणाम