मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं की ओपन बुक परीक्षा, 30 नवंबर को जारी होगा रिजल्ट - Open Book Examination in Schools

इंदौर के शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके परिणाम 30 नवंबर तक जारी किए जाएंगे.

Indore
स्कूलों में ओपन बुक परीक्षा

By

Published : Nov 25, 2020, 10:09 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते राज्य शासन द्वारा स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को सुविधा देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं को ओपन बुक परीक्षा के आधार पर लिया जा रहा है. शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, जिसमें छात्र अपनी सुविधा अनुसार विद्यालय परिसर में बैठकर या अपने घर पर प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल के अनुसार इंदौर जिले में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की छमाही परीक्षाएं 20 नवंबर से आयोजित की गईं हैं. यह परीक्षा 28 नवंबर तक चलेगी, कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए छात्रों की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर ली जा रही है. जिसमें छात्र विद्यालय परिसर में बैठकर प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं या अपनी सुविधा अनुसार प्रश्न पत्र घर ले जाकर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखकर दूसरे दिन विद्यालय में जमा कर सकते हैं.

  • 30 नवंबर तक जारी किए जाएंगे परीक्षा परिणाम

स्कूलों में होने वाली ओपन बुक परीक्षा के परिणाम 30 नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही इन परीक्षा परिणामों को आगामी दिनों में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.

  • वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे छमाही परीक्षा के अंक

स्कूलों में आयोजित यह परीक्षा के परिणाम वार्षिक पर भी अपना प्रभाव डालेंगे, छात्रों के परिणाम के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े जाएंगे. कोरोना महामारी का असर बच्चों पर न हो और उनके स्वस्थ पर किसी बात का कोई प्रभाव न पड़े, इसलिए राज्य शासन ने यह व्यवस्था लागू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details